शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

धोखा खाना और धोखा देना

कोई एक बार आपको धोखा देता है तो बेशक वह पापी और अपराधी है , लेकिन वही आपको दोबारा धोखा देता है तो बेशक आपकी खुद की गलती है , मतलब यह कि एक बार धोखा देने वाले को दोबारा धोखा देने का मौका नहीं देना चाहिये अर्थात उस पर दोबारा विश्वास नहीं करना चाहिये

कोई टिप्पणी नहीं: