सोमवार, 30 जून 2008

अनीति और छल करने वालों के लिये सर्वोत्‍तम नीति

अनीति पूर्वक छल करने वाले के विरूद्ध अनीति से छल करना सर्वोत्‍तम नीति है, तभी राज और दण्‍ड की श्रेष्‍ठता सिद्ध होती है, महाभारत के युद्ध में छल व अनीति से निहत्‍थे बालक को मारने वाले सात महारथीयों को श्रीकृष्‍ण ने इसी नीति के तहत दण्डित किया था । - श्रीकृष्‍ण नीति, संकलित  

1 टिप्पणी:

E-Guru Maya ने कहा…

ये वचन तो वास्तव में अनमोल है.